निकाय चुनाव अपडेट: संवीक्षा के बाद 3 नगर परिषदों में 374 नामिनेशन विधिमान्य मिले, भीकनगांव में 2 निरस्त हुए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • After Scrutiny, 374 Nominations Were Found Valid In 3 Municipal Councils, 2 Were Canceled In Bhikangaon

खरगोन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगरीय निर्वाचन 2022 अंतर्गत जिले की 3 नगर परिषदों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के बाद मंगलवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान तीन नगर परिषदों से कुल 374 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। वहीं भीकनगांव नगर परिषद में दो महिलाओं के नाम निर्देशन पत्र संविक्षा उपरांत निरस्त किए गए हैं। इस तरह नगर परिषद महेश्वर में पुरूषों के 82 व महिला अभ्यर्थी के 80 सहित कुल 162 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए।

इसी प्रकार मण्डलेश्वर में 40 पुरूष व 42 महिला अभ्यर्थी सहित 82 तथा नगर परिषद भीकनगांव में 46 पुरूष तथा 84 महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 130 नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा उपरांत विधिमान्य पाए गए हैं।

15 सितंबर को होगी नाम वापसी की प्रक्रिया

नगर परिषदों में नाम वापसी 15 सितंबर को 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किये जा सकेंगे। 27 सितंबर को मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक और मतगणना 30 सितंबर को भीकनगांव के महाविद्यालय में, मण्डलेश्वर में उत्कृष्ठ उमावि में और महेश्वर में कन्या उमावि के प्रियदर्शनी हाल में प्रातः 9 बजे से होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button