Chhattisgarh

निगम की सामान्य सभा आज, इन विषयों पर गरमाएगा सदन

रायपुर ,08 सितम्बर निगम( raipur nigam) की सामान्य सभा आज  होगी। इस सभा को लेकर भाजपा पार्षदों ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सत्ता पक्ष ने भी अपनी रणनीति बना ली है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा( BJP) पार्षदों द्वारा लगाए गए प्रमुख प्रश्नों में शहर में आवारा कुत्तों की संख्या के साथ कितने पालतू और कितने आवारा है और आवारा कुत्तों के खिलाफ निगम का अमला क्या कार्रवाई कर रहा है, इसे लेकर वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक का ब्यौरा भी मांगा गया है।

शिविर को लेकर भी सवाल

जुलाई( july) से अगस्त महीने के बीच शहर में हुए मोर महापौर मोर द्वार शिविर को लेकर भी विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने सवाल लगाया है। पार्षदों ने पूछा है कि शिविर के आयोजन में निगम प्रशासन का कितना पैसा खर्च हुआ और कितने शिकायत आवेदनों का निराकरण किया गया?

Related Articles

Back to top button