Chhattisgarh

निगम की कार्रवाई का विरोध करने पर विधायक वोरा समेत 4 लोगों पर FIR…

दुर्ग,03 दिसम्बर । अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई का विरोध करने पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा समेत 4 लोगों के खिलाफ निगम प्रशासन दुर्ग ने एफआईआर दर्ज कराई है। इन लोगों ने निगम आयुक्त व प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी की अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध किया था। इन लोगों ने निगम कमिश्नर सहित कर्मचारियों और अधिकारियों से काफी विवाद भी किया था। अतिक्रमण पर कार्रवाई को रोकने को लेकर विधायक वोरा की भी कमिश्नर से बहस हुई थी।



दुर्ग निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान शांति भांग करने वाले चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी निर्देश पर की गई है। आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पहले निगम आयुक्त पूरी टीम के साथ गांधी चौक पहुंचे थे। उन्होंने वहां अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दुर्ग विधायक वोरा के समर्थक और कांग्रेस नेता प्रमोद पांडेय आदर्श नगर, जैन बुटीक के संचालक पोटिया रोड निवासी सुनील गोधा, ज्ञानचंद गोधा और मारोटी बर्तन दुकान के संचालक मनीष मारोटी वहां पहुंच गए और हल्ला करने लगे थे।

Related Articles

Back to top button