Uncategorized

निगम कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में एमआईसी की हुई बैठक

जगदलपुर, 19 सितंबर। नगर पालिक निगम कार्यालय में सोमवार को महापौर सफीरा साहू के अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, उदय नाथ जेम्स, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, सूषमा कश्यप, सुशीला बधेल, विजय कुमार, कनिज फातिमा, दीपानाग, अनिता नाग, आयुक्त दिनेश कुमार नाग मौजूद थे।

एमआईसी की बैठक में चर्चा उपरांत निगम के चल रहे मूलभूत व विकास कार्य के 19 विषयों स्वीकृत किया गया, वहीं दो विषय को स्वीकृत कर सामान्य सभा में भेजा गया। एक विषय को चर्चा उपरांत अगले एमआईसी बैठक में लाने का निर्णय हुआ। अन्य विषय को विस्तार से चर्चा उपरांत स्वीकृत किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, सहायक अभियंता, संबंधित अधिकारी वकर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button