CG Crime : चोरी की बाइक चलाते युवक गिरफ्तार, 12 बाइक जब्त….

पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। युवक मौका मिलते ही लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर फरार हो जाता है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रविदास उर्फ पीयूष है। वह बतौली थाना अंतर्गत ग्राम जरहाडीह का रहने वाला है। उसे चोरी की एक बाइक के साथ शहर में पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की 12 बाइक घर और आसपास मिली। उसने बाइक को छिपा दिया था।
इनमें 9 बाइक उसने कुछ दिनों के भीतर अंबिकापुर में अस्पताल, कोर्ट और दूसरी जगहों से चोरी की थी। खास बात ये है कि वह चोरी की बाइक खपाने गिरवी का तरीका अपनाता था, ताकि दूसरे लोगों को भी संदेह न हो। वह इमरजेंसी काम बताकर 3 से 4 हजार रुपए में चोरी की बाइक किसी दूसरे के यहां गिरवी रख देता था। वह यह भरोसा भी देता था कि बाइक का पेपर वह बाद में दे देगा। लालच में आकर लोग बाइक रखकर उसे पैसे दे देते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मेडिकल काॅलेज अस्पताल, मिशन अस्पताल, कोर्ट और एक दुकान के सामने से बीते कुछ दिनों के भीतर 9 बाइक चोरी की थी। इसकी रिपोर्ट भी कोतवाली, मणिपुर में दर्ज है। तीन बाइक उसने दूसरी जगह से चोरी की है।
मिशन अस्पताल के पास ही चोरी की बाइक में पकड़ाया
मठपारा निवासी सुरेंद्र कुजूर की पल्सर बाइक पिछले दिनों मिशन अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी उक्त चोरी की बाइक में ही मिशन अस्पताल के पास घूमते मिला। वह बाइक चोरी करने की फिराक में था और पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की गई पल्सर बाइक थी। पहले तो वह पल्सर को अपनी बाइक बता रहा था, लेकिन जब कड़ाई बरती गई तो चोरी की बाइक होना बताया। इसके बाद अन्य चोरियों के बारे में पता चला।
घर का ताला तोड़ ले गया गैस सिलेंडर, गिरफ्तार
जयनगर| घर का ताला तोड़ गैस सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अजबनगर में किराये के घर में रहने वाले महेंद्रा शोरूम के कर्मचारी बसंत कुमार सिंह के घर का दोपहर में ताला तोड़ घर के भीतर रखे दो गैस सिलेंडर चोरी किया गया था। मामले में आरोपी सुरेश कीर्तनिया पिता कुश कीर्तनिया 21 वर्ष निवासी डिगमा भगवानपुर को पुलिस ने चोरी के सिलेंडर के साथ पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है।