Chhattisgarh

RAIPUR NEWS: नवरात्री के पहले दिन से सिटी बसों का संचालन आरंभ, आज महिलाओं से नहीं लिया जा रहा कोई किराया

रायपुर,26सितम्बर। कोरोना काल के ढाई साल गुजर जाने के बाद आज से सिटी बसों का संचालन शहर में आरंभ हो गया है। इससे शहर के भीतर और आसपास जाने के लिए लोगों को सुविधाएं मिलने लगी है। बता दें इन्हें फिर से शुरू करने की कवायद नगर निगम और जिला प्रशासन ने की है। पहले चरण के तहत 67 बसों में से 30 बसों का ही संचालन किया जा रहा है। सबसे ज्यादा खरोरा रूट पर बसें चलेंगी।

आज सोमवार को शक्ति की अराधना का पहला दिन है,और बस की सेवाओं पुनः आरंभ कर दिया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने देर शाम ऐलान किया कि पहले दिन यानी सोमवार को किसी भी महिला से सिटी बस में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं के लिए एक दिन की फ्री बस सेवा होगी।

क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी मिलेगी बस सेवा

रायपुर की सिटी बसों को रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी । हालांकि नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से रायपुर शहर से स्टेडियम तक बीआरटीएस बस चलाने का ऐलान पहले ही हो चुका है।

बसों का रूट और नंबर

  • रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
  • रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
  • रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
  • राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
  • एयरपोर्ट से दुर्ग पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
  • रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
  • रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
  • रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548

यह भीं पढ़े:-RAIPUR NEWS : कृषि महाविद्यालय रायपुर रहा ओवरऑल चौंपियन रहा

सिटी बसों से ये फायदा

महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि बसों के संचालन से कम दरों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। आज अगर रायपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से कोई शख्स आता है तो उसे भाटागांव बस स्टैंड जाने में 200 से 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। सिटी बस शुरू हो जाने से भाटागांव बस स्टैंड तक सिर्फ 40 से 50 रुपए में पहुंचा जा सकता है।

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण…सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो… सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है www.theruralpress.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button