Chhattisgarh

Korba News : लेमरू रेंज में बीती रात दो हाथियों ने दी दस्तक

कोरबा, 9 जुलाई । कोरबा वनमंडल के लेमरू रेंज में बीती रात दो हाथियों की दस्तक हो गई है। श्यांग छिरहूट के रास्ते पहुंचे हाथियों को यहां गोलीन कछार के पास विचरण करते हुए देखा गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दिए जाने पर उसका अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों की निगरानी में जुट गया है। 13 हाथी अभी भी चचिया परिसर में लगे हुए हैं। जबकि एक हाथी कुदमुरा के जंगल में घूम रहा है।

कटघोरा वन मंडल के पसान व जटगा परिक्षेत्र में भी बड़ी संख्या में हाथी विचरणरत है। खबर मिली है कि जटगा रेंज के नगोई परिसर में मौजूद 7 हाथियों के दल में एक बेबी ऐलीफेंट भी है। जिसे हाल ही में एक मादा हाथी ने जन्म दिया है। झुंड में शावक होने के कारण हाथियों का दल काफी दिनों से यहां डेरा डाल रखा है। हाथी अधिकांश समय पहाड़ पर ही बिता रहे है, जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हो रहा है। जटगा रेंज के ही मुकवा मेरई क्षेत्र में भी हाथी मौजूद है। वहीं पसान के बनिया गांव में 23 हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button