नालछा माता मंदिर में हुआ चुल का आयोजन: आस्था के अंगारों पर नंगे पैर दौड़े माता के भक्त, दहकती आग पर निकले लोग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • The Devotees Of The Mother Ran Barefoot On The Embers Of Faith, The Faith Of The Devotees Walked On The Burning Embers

मंदसौर38 मिनट पहले

मंदसौर के नालछा माता मंदिर परिसर में चुल का आयोजन किया गया जिसमें दहकते अंगारों पर सैकड़ों भक्तों ने नंगे पैर दौड़ लगाई। दरअसल आस्था और विश्वास का यह आयोजन बरसों से चला आ रहा है।

हरिसिद्धि नालछा माता मंदिर में नवरात्रि के नो दिनों तक माता की आराधना के बाद दशहरे पर चुल का आयोजन होता है। आग की लपटों और दहकते अंगारों के बीच माता के भक्त आस्था की दौड़ लगाते है।

मंदिर परिसर में 21 फीट लंबी ढाई फीट गहरी और डेढ़ फिट चौड़ी एक खाई खोदी जाती है। पूजा अर्चना के बाद खाई में सुखी लकड़िया डालकर आग लगाईं जाती है। जब धधकती आग दहकते अंगारों में तब्दील हो जाती हैं।

तब इस पर घी डाल कर लपटे उठाई जाती है, फिर ढोल धमाकों की थाप पर मंदिर के भोपे मंदिर से निकलकर अजीब सी हरकते करते हुए चूल तक आते है और धधकते हुए अंगारों की लपटों के बीच से नंगे पांव निकलते है।

प्रशासन का अमला रहता है मौजूद

आस्था के अंगारों का यह पूरा आयोजन प्रशासन कि देख रेख और मौजूदगी में होता है । प्रशासन के तमाम इंतजाम के साथ एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड डॉक्टरों की टीम और प्रशासन के आला अधिकारी इस आयोजन में मुस्तैद रहते है। हालाकिं पिछले कई सालों से चली आ रही इस परंपरा में आज तक कोई चोटिल नही हुआ ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button