Chhattisgarh

नारायण चंदेल ने बिहार में एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों की विजय बताया

जांजगीर/रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बिहार प्रदेश में एनडीए की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों की स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों पर एक बार फिर भरोसा जताया है।

चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसका परिणाम आज के जनादेश में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर विश्वास जताकर यह संदेश दिया है कि विकास की राजनीति ही देश का भविष्य तय करेगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जिन भी राज्यों में चुनाव होंगे, वहां भी विकास के इसी मॉडल के आधार पर विजय का यह अभियान जारी रहेगा।

चंदेल ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह जीत वास्तव में बिहार की जनता की जीत है, जिन्होंने एक मजबूत और विकासोन्मुख सरकार पर अपना भरोसा कायम रखा है।

Related Articles

Back to top button