Chhattisgarh
नारायणपुर : विकास खण्डस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ समापन
नारायणपुर, 07 नवंबर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत नारायणपुर जिले में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड ओरछा और नारायणपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के समापन मुख्य अतिथि राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक अमित भद्र की उपस्थिति में सोमवार को संपन्न किया गया। राजीव युवा मितान क्लब प्रदेश समन्वयक देवेन्द्र यादव के मार्गदर्शन पर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल करवाया जा रहा है, राजीव युवा मितान क्लब की अहम भूमिका इस आयोजन में देखी जा रही है। इस खेल समापन के दौरान अमित भद्र के साथ मुख्य रूप से पार्षद विजय सलाम, युवा नेता दीपक गांधी, खेल अधिकारी अशोक उसेंडी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow Us