Chhattisgarh

CG Breaking: शासकीय अवकाश घोषित होने के बाद भी निजी स्कूलों में हो रहा था शाला संचालन, नोटिस जारी

राजनांदगांव, 07 अक्टूबर। जिले के निजी स्कूलों में शासकीय अवकाश घोषित होने के बाद भी स्कूल संचालन की शिकायत प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल द्वारा निजी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री राजनांदगांव, युगांतर पब्लिक स्कूल पार्री नाला राजनांदगांव, संस्कार सिटी ठाकुरटोला राजनांदगांव, बाल भारती हायर सेकेण्ड्री स्कूल बल्देव बाग राजनांदगांव, वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल टांकापारा राजनांदगांव, वेसलियन अंग्रेजी मीडियम स्कूल टांकापारा राजनांदगांव, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ केशर नगर राजनांदगांव, अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा राजनांदगांव, सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल खैरागढ़ रोड डोंगरगढ़, नीरज विद्या मंदिर मोहड़ डोंगरगांव का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा दशहरा एवं दीपावली अवकाश घोषणा के बाद भी निजी विद्यालयों का संचालित पाया गया। संबंधित विद्यालयों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। निजी विद्यालयों को शासन के निर्देशानुसार दशहरा, दीपावली अवकाश का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button