Chhattisgarh

नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम, कोड़नार में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित

नारायणपुर। जिले को नक्सलमुक्त कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास को गति देने के उद्देश्य से थाना कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कोड़नार में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप की स्थापना की गई है। यह कैंप 20 दिसंबर 2025 को घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र में स्थापित किया गया, जिसे लंबे समय से नक्सलियों का आश्रय स्थल माना जाता रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार “माड़ बचाओ” अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत अबूझमाड़ के दुर्गम और अंदरूनी इलाकों में नए सुरक्षा कैंप स्थापित कर सड़कों, पुल-पुलियों सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोड़नार में नवीन कैंप की स्थापना इसी अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

यह कैंप कोहकामेटा–कच्चापाल–कुतुल–कोड़नार–धोबे एक्सिस में नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती देने के साथ सड़क निर्माण कार्यों को सुरक्षा उपलब्ध कराने और विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करेगा। कैंप की स्थापना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और गांवों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

ग्राम कोड़नार जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगभग 50 किलोमीटर, थाना कोहकामेटा से 22 किलोमीटर, कच्चापाल से 13 किलोमीटर तथा कुतुल से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस रणनीतिक क्षेत्र में कैंप खुलने से आसपास के गांवों वरकुर, टेहनार, धुरबेडा, बसुटपारा, परपा, कोडतामरका और कोड़नार में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को गति मिलेगी।

पुलिस प्रशासन के अनुसार अब सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच विकास कार्यों को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे शासन की योजनाएं आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेंगी। इससे स्थानीय ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल सहित कोडलियर, बेडमाकोटी, पदमकोट, कान्दुलपार, नेलांगूर, पांगूड, रायनार, एडजुम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी और अब कोड़नार में भी सुरक्षा कैंप स्थापित किए हैं।

इस अभियान में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर पी. सुन्दराज, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित कांबले (भा.पु.से.), उप महानिरीक्षक आईटीबीपी संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुरिया, सेनानी संदीप पटेल (16वीं वाहिनी CAF), संजय कुमार (53वीं वाहिनी ITBP), राजीव गुप्ता (45वीं वाहिनी ITBP), नरेंद्र सिंह (41वीं वाहिनी ITBP), दुष्यंत राज (29वीं वाहिनी ITBP) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फाइटर और आईटीबीपी की विभिन्न वाहिनियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने इसे अबूझमाड़ में स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया है।

Related Articles

Back to top button