Chhattisgarh

नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 2 महिला माओवादी ढेर

नारायणपुर। जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ का अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इस दौरान बीती रात से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 महिला माओवादियों के शव बरामद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की आसूचना पर यह ऑपरेशन चलाया गया है। सर्चिंग के दौरान एक इंसास राइफल, एक .315 हथियार सहित मेडिकल सामान और अन्य नकल सामग्री बरामद हुए हैं।

इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया था, जिसमें दो महिला माओवादी मारी गईं। विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button