Chhattisgarh

Narayanpur Police ने 1 लाख ईनामी नक्सली सुखराम पोड़ियाम को किया गिरफ्तार

नारायणपुर, 13 अक्टूबर । नारायणपुर पुलिस ने आज सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम पिता स्व0 जाड़ा पोड़ियाम उम्र 25 वर्ष निवासी कोडोली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, अभिषेक पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशानुसार थाना ओरछा से जिला बल, डीआरजी एवं छसबल की संयुक्त टीम दिनांक 12.10.2022 को साप्ताहिक बाजार ओरछा में बाजार प्रबंध ड्यूटी पर रवाना होकर बाजार का कार्डन कर रहे थे, तभी पुलिस पार्टी को देखकर 03 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास किये, जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करने पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली। तलाशी लेने पर कमर में रखे 01 नग देशी गुप्ती जप्त किया गया। पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में काम करना तथा रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर के पद पर सक्रिय रूप से कार्य करना बताया।

सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम थाना ओरछा का 01 एवं थाना धनोरा का 02 अपराध में नामजद आरोपी है। उक्त नक्सली के खिलाफ छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुसार 01 लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

इन अपराधों में नामजद आरोपी है, सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम:-

(01) थाना ओरछा के अपराध क्रमांक- 04/22 धारा- 147, 148, 149, 341, 431 भादवि 25 आर्म्स, 3(1)ड लो.स.क्ष.नि.अधि., 140 विद्युत अधिनियम 2003, 10,13,38(2), 39(2) वि. वि.क्रि.क.निअधि.

(जामपुल बटुमपारा से अंधामोड़ टेकरी के मध्य, मेन रोड काटने, पेड गिराकर मार्ग बाधित करने, बिजली लाईन को नुकसान पहुंचाने एवं बैनर-पोस्टर लगाने की घटना)

(02) थाना धनोरा के अपराध क्रमांक-01/19 धारा- 4,5 वि.प.अधि.,8(1)(3)(5) छ.ग.वि.ज.सु.अधि.

(हिकपुल्ला मुरूमखदान के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से आईईडी लगाने की घटना)

(03) थाना धनोरा के अपराध क्रमांक- 02/19 धारा- 147,148,149,307 भादवि 3,5 वि.प.अधि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 8(1)(3)(5) छ.ग.वि.ज.सु.अधि.

(धनोरा टेकरी चढ़ाव के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना)।

Related Articles

Back to top button