Chhattisgarh

नारायणपुर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी

कोलकाता, 01 अक्टूबर। शनिवार को नारायणपुर थाना की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके के कुख्यात अपराधी को रंगे हाथ धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपित का नाम भानुप्रताप सिंह है। भानुप्रताप के पास से देशी तमंचा और एक राउंड गोलियां बरामद की गई हैं।

सूत्रों के अनुसार भानुप्रताप कोलकाता और उसके आसपास के इलाके विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। कई थानों में उसके नाम से अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इसके कारण पुलिस को भानु की लंबे समय से तलाश थी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक भानु से जुड़े सभी लोगों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है। भानु और उसके गिरोह के सदस्यों ने न्यूटाउन इलाके में किराए पर मकान लिया था। जहां वे वारदात की साजिश रचते थे।

Related Articles

Back to top button