पटाखा चलाने से रोकना युवक को पड़ा मंहगा: तीन युवकों ने की एक युवक की जमकर पिटाई, तेज आवाज से नवजात बच्ची को हो रही थी परेशानी

[ad_1]

शिवपुरी12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र की गणेश गली में पड़ोसियों को तेज आवाज वाले पटाखे चलाने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक युवक को घेरकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। युवक को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है।

1 माह की बच्ची को हो रही थी तेज आवाज के पटाखों से परेशानी

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र की गणेश गली में रहने वाला 40 वर्षीय दिलीप रजक के घर के बाहर पड़ोस में रहने वाले मोंटी, विशाल और विवेक देशी तेज आवाज वाले पटाखे चला रहे थे। उसके भाई की एक माह की बच्ची है, इसके साथ अन्य छोटे-छोटे बच्चे भी है। जो तेज आवाज से सहम रहे थे। जिसके बाद दिलीप ने तेज आवाज वाले पटाखे चलाने से उनको मना किया। इसी बात को लेकर तीनों युवकों का दिलीप रजक से मुहंवाद हो गया था।

बाजार में घेरकर बोला हमला

दिलीप रजक ने बताया कि बीते शाम वह अपने बच्चों को लेकर बाजार गया हुआ था। जब वह आलोक प्रिंटिंग प्रेस के पास बच्चों को पानी की टिक्की पिला रहा था, इसी दौरान मोंटी, विशाल और विवेक अपने कुछ साथियों के साथ आ गया और एकाएक मारपीट करना शुरू कर दी।

हमले में वह घायल हो गया, जब बच्चों ने बचाने का प्रयास किया, तो बच्चों के साथ मारपीट कर दी गई। दिलीप ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है। दिलीप रजक का कहना है कि उक्त युवक देशी पटाखा बनाने वाले के यहां काम करते है, जहां से वह इन तेज आवाज वाले पटाखों को अपने हाथों से बना कर लाए थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button