नारकोटिक्स अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता ने कहा किसानों को पट्टा देने के नाम पर 50-80 हजार मांगे, सेंट्रल नारकोटिक्स को ज्ञापन दिया

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- Congress Leader Said Demanded 50 80 Thousand In The Name Of Giving Lease To Farmers, Gave Memorandum To Central Narcotics
मंदसौर11 मिनट पहले
अफीम किसानों की मांगों को लेकर आज दोपहर में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल नारकोटिक्स अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। आज दोपहर में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में जिला कांग्रेस ने अफीम उत्पादक किसानों की दस सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी नए बहाल हुए पट्टा वितरण में भ्रष्ट्राचार कर रहे है। पट्टा देने के नाम पर 50 से 80 हजार रुपए किसानों से मांगे जा रहे हैं। वहीं मृतकों अफीम किसानों के परिजनों वे नाम पर लायसेंस ट्रांसफर करने के नाम पर भी किसानों से रुपयों की मांग की जा रही है।
आरोप है कि अधिकारियों और किसानों के बीच दलाल सक्रिय, लिहाजा कांग्रेस ने जारी किए गए लायसेंस की सूची को सार्वजनिक करने की मांग की हैं। वहीं सीपीएस पद्धति बंद करने और वर्ष 1995-96 के निरस्त हुए पट्टे भी बहाल करने की मांग की गई है। कांग्रेस ने अफीम के मूल्य वृद्धि करने की मांग के साथ मुखियाओं का कमीशन बढ़ाने की मांग ज्ञापन में की गई हैं।
Source link




