Chhattisgarh

CG Breaking : कांग्रेस जिला महामंत्री भरत वर्मा निलंबित

बलौदाबाजार, 18 अक्टूबर ।  बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कांग्रेस महामंत्री भरत वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया में कांग्रेस जिला महामंत्री भरत वर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ था। प्रभारी महामंत्री गोपी साहू ने पत्र लिखकर भरत वर्मा को निलंबित कर दिया है।

पत्र में कहा गया है कि, सोशल मिडिया में आपका एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिससे वरिष्ठ नेताओं की छवि धुमिल हो रही है। जो कि कांग्रेस पार्टी के अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। उक्त कृत्य के कारण आपको आगामी आदेश तक कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया जाता है।

आपको बता दें कि, जिला महामंत्री कांग्रेस कमिटी भरत वर्मा (Bharat Verma Congress) के द्वारा प्राथमिक सहकारी समिति मनोनयन के लिए राशि की मांग करने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button