Chhattisgarh
पौधरोपण : एसईसीएल दीपका क्षेत्र में लगाए पौधे….
दीपका,05अक्टूबर (वेदांत समाचार)। क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती पर रविवार काे पुष्पांजलि अर्पित कर उनकाे नमन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह ने सभी से बापू के विचारों को अपने जीवन में अनुसरण करने, देश को स्वच्छ बनाने के सपने को पूरा करने का आह्वान किया। इसके बाद प्रगति नगर स्थित महात्मा गांधी उद्यान में पाैधराेपण किया गया। इस दाैरान लाेगाें ने पाैधाें के संरक्षण की शपथ ली गई। इस दौरान क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जीएलएन दुर्गा प्रसाद के साथ सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Follow Us