नाबालिग के साथ दुष्कर्म फिर हत्या: जीजा बाइक पर बैठाकर ले गया जंगल, दुष्कर्मी ने दुपट्टे से घोंटा गला; प्रशासन ने घर पर चलाया बुलडोजर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Brother in law Took Him To The Forest On A Bike, The Rapist Strangled Him With A Dupatta; Administration Run Bulldozer At Home
मंडला12 मिनट पहले
मंडला जिले टिकरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है। बालिका के साथ यह हैवानियत करने वाला उसी के गांव और रिश्ते में जीजा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपने जुर्म को माना लिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया है। पुलिस विभाग ने भी मामले में लापरवाही बरतने वाले टिकरिया थाने के तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।
बुधवार शाम से ही लापता थी बालिका
दरअसल पूरा मामला टिकारिया थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की सुबह एक नाबालिग बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। बच्ची 9वीं क्लास में पढ़ती थी और बुधवार को स्कूल से घर नहीं लौटी। परिजनों ने बालिका की तलाश की तो उन्हें बालिका के रिश्ते के जीजा चन्देहरा निवासी अनिल कुमार मार्को के साथ देखे जाने की जानकारी मिली।
गोलमोल जबाव से शक गहराया
परिजनों ने अनिल कुमार से पूछताछ किए जाने पर उसने गोल-मोल जवाब दिए, जिससे परिजनों का शक गहरा गया। रात भर बालिका के घर नहीं लौटने से परिजन और भी परेशान हो गए। उन्होंने अगली सुबह अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर थाने ले आई।
रिश्ते के जीजा ने किया रिश्ते को कलंकित
थाने में पुलिस युवक से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच ग्रामीणों को बरबसपुर तालाब के पास जंगलों में लापता बालिका का शव मिल गया। बालिका का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने शव को रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। वे आरोपी को उनके हवाले किए जाने और टिकरिया थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित किए जाने की मांग पर अड़ गए। वहीं पुलिस ने शव मिलने पर सख्ती से युवक के साथ पूछताछ की तब युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
घर छोड़ने के बहाने बाइक में बैठाया
आरोपी युवक ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने के बहाने दो लड़कियों को बाइक पर बैठा लिया। उसने एक लड़की को तो गांव में छोड़ दिया, जबकि मृतका को साथ लेकर घूमता रहा। इसके बाद वह नाबालिग को लेकर तालाब के पास जंगल में पहुंचा। जंगल में पहले उसने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद पकड़े जाने के डर से नाबालिग का दुपट्टा से गला घोंट दिया। नाबालिग के शव को ठिकाने लगाने के बाद वह दोबारा गांव पहुंच गया था। हालांकि शाम के समय नाबालिग के साथ बाइक पर घूमते समय कुछ लोगों ने उसे देख लिया था।
4 घंटे तक बंद रहा हाइवे
स्थानीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र वरकड़े, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों 4 घंटे बाद हाइवे का जाम खोला और पीएम कराने को तैयार हो गए।
प्रशासन ने ढहाया आरोपी का मकान
शुक्रवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाई और परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर दुष्कर्म व हत्या के आरोपी अनिल कुमार के घर को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी टिकरिया थाने में एसआई प्रीति वर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला, फास्टट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई
शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में दिन भर माहौल परेशानी भरा रहा। इस दौरान हर गली चौराहे में घटना को लेकर ही चर्चाएं होती रही। परिजन व क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में बालिका की अंत्येष्टि हुई, जिसमें निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक डॉ मर्सकोले ने घटना को रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला मानते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

बालिका की हुई अंत्येष्टि
Source link