नाबालिग की मौत का जिम्मेदार निकला प्रेमी: शादी से इंकार करने पर लड़की ने ने किया था सुसाइड

[ad_1]
धार20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के डेडगांव में नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की है। पीड़िता को पहले आरोपी ने शादी का झांसा देकर प्रेम किया, लेकिन कुछ दिन बाद शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने शादी करने की बात अपने परिजनों को बताई थी। लड़की की मौत के बाद परिजन दुखी हो गए व पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी मोहित पिता शिवराम बघेल के खिलाफ पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान करने को लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल, धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम डेडगांव में 7 अगस्त को शाम के समय 17 वर्षीय पीड़िता ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि आरोपी मोहित गांव का ही रहने वाला है, एक-दूसरे से पहचान होने के बाद प्रेम हो गया था। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का आश्वासन भी दिया था, किंतु कुछ माह बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया।
इधर, प्रेमी के मना करने के बाद पीडिता मानसिक रूप से परेशान रहने लगी, जिसके कारण ही नाबालिग ने आत्महत्या की थी। इस पूरे मामले में पुलिस की जांच करीब 3 माह चली व पुलिस ने अब वैधानिक कार्रवाई की है। टीआई तारेश सोनी के अनुसार नाबालिग की आत्महत्या के मामले में जांच के दौरान परिजनों ने ही मोहित नाम के युवक के बारे में जानकारी दी थी, जिसके आधार पर ही प्रकरण दर्ज किया गया है।
Source link