Chhattisgarh

नाबालिक लड़की के साथ अनाचार करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार


नाबालिक लड़की को शादी करने का प्रलोभन देकर बलात्कार कर भगा कर ले जाकर
उसके घर में रखकर जोर जबरदस्ती बलात्कार करना
बलात्कार के आरोपी को चंद घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.11.2022 को प्रार्थिया नेे थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाबालिक लड़की को ग्राम धावराकोट थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ.ग. के शत्रुघन पाण्डे़ पिता स्व. मुंशी प्रसाद पाण्डे़ उम्र 28 वर्ष के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर जोर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार कर घर से भगाकर ले जाकर मॉ बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर साथ रखकर जोर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक- 97/2022 धारा- 363, 366, 376, 376, (2) (ढ़), 294, 506 भा.द.वि. 06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आज दिनांक 04.11.2022 को आरोपी शत्रुघन पाण्डे को ग्राम खुडुक ढोबला पारा थाना कंुदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा से गिरफ्तार कर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश थ्ज्ैब् (च्व्ब्ैव्) न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मंे श्रीमान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रवि शंकर ध्रुव, सउनि. नरेश कुमार साहू, प्र. आर. 201 सीताराम टेकाम, 112 राज कुमार बंजारे, आरक्षक 747 धनसिंग नेताम, 418 जम्मू मरकाम, 480 भोजेन्द्र पटेल, 724 बुधराम मण्ड़ावी का अहम् भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button