Chhattisgarh

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेंद्र मणि ने किया ग्रामीण बाजार का शुभारंभ

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत चुईया में नाबार्ड की ग्रामीण हाटबाजार निर्माण कार्यक्रम के तहत एक मॉडल ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया गया है। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेंद्र मणि ने इस बाजार का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. मणि ने कहा कि ग्रामीण हाट बाजार ग्राम स्तर पर गांव की आर्थिक गतिविधि को गति देने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने ग्राम पंचायत को उक्त बाजार की संरचना को सुपुर्द करते हुए कहा कि गांव में इस बाजार के बन जाने से यहां के कर संग्रहण में वृद्धि होकर उस पैसे को बाजार के व गांव के विकास पर व्यय करें।

नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक संजीव प्रधान ने कहा कि चुईया में पहले से बाजार लगता था, परंतु आधारभूत सुविधाओं की कमी थी। इसको देखते हुए नाबार्ड द्वारा आधारभूत सुविधाओं का विकास करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण हाट बाजार के विकसित होने से स्थानीय ग्रामीण व्यवसायियों का व्यवसाय बढ़ेगा। यह एक ऐसा बाजार है जहां पेयजल, एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है। कचरा प्रबंधन के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था है।

Related Articles

Back to top button