नाप-तौल विभाग की कार्रवाई: सोना-चांदी व्यापारी असत्यापित उपकरणों का कर रहे उपयोग, 6 ज्वेलर्स के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन जिले के ग्राम बेड़िया में सोना चांदी की व्यापारिक संस्थाओं पर नापतौल विभाग द्वारा आवश्यक जांच की गई। नापतौल निरीक्षक सुनील पाठक ने बताया कि नापतौल नियंत्रक द्वारा दिये गए निर्देशानुसार जांच की गई। जांच के दौरान सोना-चांदी ज्वेलर्स दुकानों में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को जांचा गया।
विभाग के अधिकारियों ने बेड़ियां में गिरिराज ज्वेलर्स, महांकाल ज्वेलर्स, पार्थ ज्वेलर्स, नमामि ज्वेलर्स और वल्लभ ज्वेलर्स में असत्यापित उपकरणों का उपयोग किया जा रहा था। इन सभी संस्थानों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
निरीक्षक पाठक ने बताया कि इन संस्थानों में वर्ष 2016-17 में सत्यापित किए गए उपकरणों का ही उपयोग किया जा रहा था। जबकि तौल कांटों को प्रतिवर्ष सत्यापित कराना आवश्यक होता है।

Source link