नातरा के झगड़े में मांगे 8 लाख: रुपए देने से मना किया, तो पीड़ित के घर में लगा दी आग, दो लोगों पर की FIR

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नातरा झगड़ा कुप्रथा के नाम पर पीड़ित के घर को आग लगाने का मामला सामने आया है। बहु के बदले में ससुराल वालों ने बेटी के पिता से 8 लाख रुपए की मांग की थी। उसने नहीं दिया तो पिता के घर में आग लगा दी, जिससे उसके घर का जरूरी सामान स्वाहा हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दो लोगों पर अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है।
हजारीलाल पिता कवरलाल तंवर (52) निवासी गांव दिलावरी ने रिपोर्ट में कहा कि मेरी लड़की की शादी गोपालपुरा के नन्नूराम तंवर से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। हमारा रिश्ता बिगड़ गया था, तभी से मेरी लड़की हमारे साथ गांव दिलावरी में रह रही है। हम अपनी लड़की को उसके ससुराल भेजते हैं, तो उसके ससुराल वाले हमसे झगड़े के 8 लाख रुपए की मांग करते हैं। उनसे जब कहा कि मैं नहीं दे सकता तो गांव में फसल को नुकसान करने की धमकी देते हैं। 19 सितंबर 22 को फरियादी अपने परिवार के साथ खाना खा पीकर सो गया था। रात में करीब 1ः00 बजे अचानक घर में से आग की लपटे उठती देखी तो जैसे तैसे जान बचाई।
आग लगाने के बाद दी धमकी
फरियादी ने पुलिस को बताया कि बाहर आकर देखा तो चंदा तंवर व नन्नूराम तंवर निवासी गोपालपुरा आग लगाते हुए दिखे। मैंने चिल्लाना शुरू किया तो मेरे परिवार के बापूलाल तंवर व गोरीलाल तंवर भी वहां आ गए। हमने चंदालाल व नन्नूराम को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। उन्होंने भागते-भागते कहा कि हमारे झगड़े के 8 लाख रुपए नहीं दिए तो ऐसे ही तुम्हारे घर से आग लगाकर नुकसान करेगें। आग लगाने से घर में रखे दो बोरी गेहूं, प्लास्टिक के बेडला 6 नग, बिस्तर, खाट व बर्तन जलकर राख हो गए।
दोनों के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला किया दर्ज
कोतवाली राजगढ़ के थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि आरोपी चंदा तंवर और नन्नूराम तंवर निवासी गोपालपुरा के खिलाफ अड़ीबाजी और आगजनी का मामला दर्ज किया है।
Source link