केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल: हम्माल रिक्शा और ठेला वालों की सुनी समस्याएं, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं बताई

[ad_1]
टीकमगढ़8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहर के नझाई गल्ला मंडी परिसर में रविवार शाम 5 बजे चौपाल लगाई गई। जिसमें केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने हम्मालों, रिक्शावालों एवं ठेला वालों की समस्याओं को सुना। साथ ही सरकार की योजनाएं बताकर उनका लाभ लेने की अपील की।
दरअसल, रविवार को टीकमगढ़ सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जिले के दौरे पर आए। सबसे पहले उन्होंने सिविल लाइन स्थित निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद शाम 4 बजे नजाई गल्ला मंडी में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने चौपाल लगाकर हम्मालों, रिक्शा एवं ठेला यूनियन वालों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मजदूर वर्ग के लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए कहा।
चौपाल में मजदूरों ने गिनाई समस्याएं
चौपाल में उपस्थित मजदूर वर्ग के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार को समस्याएं बताई। मजदूरों ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में जाने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाता। बार-बार भटकने के बाद भी आयुष्मान कार्ड और पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने समस्याओं का जल्द निराकरण कराने की बात कही।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, विवेक चतुर्वेदी पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक चेयरमेन, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुन्ना साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, अनीस खान, सुनील होण्डा, अंशुल ब्यास, अब्बास, परमलाल केवट उपस्थित रहे।


Source link