नाग को देखने रुक गया ट्रैफिक, सपेरे ने किया रेस्क्यू…

रायपुर। विधानसभा रोड का ट्रैफिक उस समय थम गया जब सड़क पर एक नाग कुंडली जमाए बैठा था। गाड़ियों हुए लोगों से डरकर नाग सड़क के किनारे नाली में छुप गया, जहां से सपेरे ने उसे रेस्क्यू किया।

बुधवार सुबह विधानसभा रोड पर सब कुछ सामान्य था, गाड़िया आ-जा रही थीं। लेकिन कुछ पल के लिए ट्रैफिक थम सा गया। कारण, सड़क पर एक विशालकाय नाग कुंडली मारे बैठ गया था। नाग को देखते ही वहां भीड़ लग गई। सभी राहगीर उसकी झलक देखने के लिए रुक गए। कुछ अपने स्मर्टफ़ोने से उसकी तस्वीरें-वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान नाग सड़क के किनारे नाली में घुस गया। लोगों और नाग की सुरक्षा की दृष्टि से एक सपेरे ने हिम्मत कर उसे रेस्क्यू किया सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और ट्रैफिक सामान्य हुआ।

Related Articles

Back to top button