सड़कें जख्मी हो गई: बारिश ने दिया 62 लाख रु. का जख्म

[ad_1]
रतलामएक घंटा पहलेलेखक: शिवेंद्र दुबे
- कॉपी लिंक

ये हालत है अमृत सागर बगीचे वाली रोड की। इनसेट- हाट की चौकी वाली रोड पर भी गड्ढे हो गए हैं। यह दोनों शहर के प्रमुख मार्ग हैं। फोटो-चिंटू मेहता
मानसून और उसके बाद भी आसमान से बरस रही बारिश की टक्कर से शहर की 12 किमी से ज्यादा की सड़कें जख्मी हो गई हैं। इन गड्ढेदार जख्मों ने नागरिकों की रीढ़ की हड्डियां तक हिलाकर रख दी हैं। उधर चुनाव में गड्ढामुक्त सड़कों का दावा करने वाले नेताओं को अब जाकर पेंचवर्क कराने की याद आई है। इस पर करीब 62.50 लाख रुपए खर्च होंगे। यह भी दीपावली के पहले नहीं हो पाएगा क्योंकि अभी टेंडर की प्रोसेस चल रही है, वहीं बादलों ने भी बरसना बंद नहीं किया है।
अच्छी बात यह है कि सड़कों पर मरहम लगने के साथ ही शहर की 16 सड़कें भी नई बनना चालू हो जाएंगी। इनके टेंडर फाइनल हो चुके हैं। इसके अलावा दो सड़कें भी फोरलेन में तब्दील होना शुरू हो जाएंगी। इनमें से एक पुराने बाजना बस स्टैंड वाली और दूसरी मुख्य पोस्ट ऑफिस रोड है।
नवंबर में बनने लगेगा मुख्य पोस्ट ऑफिस रोड
न्यू रोड और पॉवर हाउस फोरलेन को कनेक्ट करने वाला मुख्य पोस्ट ऑफिस रोड नवंबर में बनने लगेगा। नया रोड 14 मी. चौड़ा बनेगा। पहले यह काम मिनी स्मार्ट सिटी के ठेकेदार को करना था, लेकिन लेटलतीफी से त्रस्त सरकार ने यह जिम्मेदारी निगम को सौंप दी है। 385 मीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन बनाने में करीब 3 करोड़ खर्च होंगे। इसके दोनों तरफ फुटपाथ और डिवाइडर में सेंट्रल लाइटिंग भी की जाएगी।
जल्द पूरा हो जाएगा इनर सिटी रिंग रोड, होगी राहत
ऑफिसर कॉलोनी ब्रिज, हाट रोड, बाजना बस स्टैंड से त्रिपोलिया गेट, हाकिमवाड़ा से होकर वापस ऑफिसर कॉलोनी तक के इनर सिटी रिंग रोड को पूरा बनाने के लिए निगम ने कदम बढ़ा दिए हैं। पहले पुराने बाजना बस स्टैंड से अमृत सागर तालाब तक का हिस्सा बनेगा। इसे फोरलेन जितना 12 से 14 मी. चौड़ा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री इस पर 2.88 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर रेट स्वीकृत हो गए हैं।
दीवार तुड़वाकर पानी के निकलने की जगह बनाई
ऊंकाला रोड बनाने वाली मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ठेकेदार फर्म आर्यावृत्त कंस्ट्रक्शन की एक और पोल बारिश ने खोल दी। शुक्रवार रात यहां दो से ढाई फीट तक पानी भरा गया था। सुबह पार्षद यास्मीन शेरानी पहुंचीं तो पता चला सड़क का पानी निकलने के लिए ठेकेदार ने ना तो नाली बनाई है ना ही कोई और प्रबंध किया। इस पर पार्षद शेरानी ने तुरंत स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह व अन्य को बुलवाया और जेसीबी से नाले की दीवार तुड़वाकर पानी निकलने की जगह बनवाई।
खुदाई और बारिश से खराब हुई सड़कें जल्द सुधरने लगेंगी। पेंचवर्क के साथ ही सड़कों के नवीनीकरण और फोरलेन के टेंडर फाइनल हो चुके हैं। लगभग इतनी ही और सड़कों के भी टेंडर प्रोसेस में हैं। -चेतन्य काश्यप, विधायक
Source link