बघोली परसवाड़ा में हुआ शिविर का आयोजन: मंत्री कावरे ने कहा- रक्तदान का महत्व तब ही समझ आता है जब कोई अपना जिंदगी और मौत के बीच जूझता है

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Minister Kavre Said The Importance Of Blood Donation Is Understood Only When Someone Struggles Between His Life And Death

बालाघाटएक घंटा पहले

बालाघाट के ग्राम बघोली में बुधवार को रक्तदान शिविर एवं परसवाड़ा में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविर में आम जन के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर भी लगाया गया था।

राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन रामकिशोर नानो कावरे ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम में परेशान होते हैं। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आज हम सभी जागरूक हैं। हम सब समाज के नागरिक हैं हमें केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचना हैं । इसलिए हमें रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए और लोगों को जीवन दान देना चाहिए। रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में आत्मिक खुशी मिलती है।

मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हम सभी को दिव्यांग जनों से अच्छा व्यवहार करने की आवश्यकता है। दिव्यांग लोगों के साथ सहानुभूति का व्यवहार करना चाहिए। उन्हें कमजोर ना समझा जाए। उनकी मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। उनके लिए जरूरी उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, शहर के युवाओं द्वारा आयुष एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर नानो​​​​​​​ कावरे का जन्मदिन जोर शोर से मनया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button