नहर योजना में 37 लाख का लोहा चोरी: खंडवा में अंडरग्राउंड पाइप बनाती है आंध्रा की कंंपनी, कर्मचारी पर बाहर बेचने का शक

[ad_1]
खंडवा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नहर योजना के लोहे के पाइप।
खंडवा में सिंचाई योजना अंतर्गत काम कर रही कंपनी के यार्ड से 85 मीट्रिक टन लोहा चोरी हो गया। कर्मचारी पर ही अमानत में खयानत करने की शंका है, बताया जाता है कि उसी ने ही लोहे को मार्केट में बेच दिया है। इस लोहे का बाजार मूल्य करीब 37 लाख रुपए है। हालांकि, कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होने से आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले में शहर की रामेश्वर चौकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमेश लाखरे ने बताया कि, जीवीपीआर कम्पनी का यार्ड सिहाड़ा के पास गोकुल गांव में बना हुआ है। यह कंपनी सिंचाई योजनाओं के लिए अंडरग्राउंप पाइप बनाती है। ये पाइप लोहे के होकर ऊपरी सतह पर सीमेंट-क्रांकीट से कवर्ड होते है। लोहे की प्लेट चोरी होने की शिकायत कंपनी के आंध्रप्रदेश निवासी रामाजनेयुलू पिता के.नागाभुषणम ने की। लाखरें के अनुसार 20 नवंबर को ही शिकायत मिली, कंपनी के अज्ञात कर्मचारी पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। शंका है कि उसने 37 लाख 19 हजार कीमत के 85.91 मीट्रिक टन लोहे को पाइप न बनाते हुए अन्य जगह बेच दिया है।
Source link