Chhattisgarh

नहर में मिली अज्ञात किशोरी की लाश, पहचान अब तक अधूरी

कोरबा। कोरब जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने नहर में एक युवती का शव बहते हुए देखा। घटना की जानकारी मिलते ही उरगा थाना और पंतोरा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और शव को नहर से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कनकी पुल से लगभग 300 मीटर आगे नहर में करीब 20 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती ने काली जींस और काला टॉप पहन रखा था। शरीर बुरी तरह फूल जाने से स्पष्ट है कि शव को पानी में बहते 24 घंटे से अधिक हो चुके थे।

शव की शिनाख्त के प्रयास में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना-चौकियों से संपर्क साधा। इसी दौरान सिटी कोतवाली में दर्ज एक गुमशुदगी रिपोर्ट की जानकारी सामने आई। बताया गया कि सफाईकर्मी राजा सकतेल की 14 वर्षीय बेटी दामिनी 19 सितंबर से लापता है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि नहर में मिली लाश उसी की हो सकती है। हालांकि जब परिजनों को बुलाकर शव दिखाया गया तो पिता और भाई ने उसकी पहचान करने से इनकार कर दिया और साफ कहा कि यह उनकी बेटी नहीं है।

इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मौत हादसा है या किसी साजिश का नतीजा। इधर, कोतवाली पुलिस लापता दामिनी की तलाश में फिर से सक्रिय हो गई है।

Related Articles

Back to top button