Chhattisgarh

नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से गई नेशनल कराटे चैंपियन की जान, जा रही थी दंतेश्वरी माता के दर्शन करने

बीजापुर, 26 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नवरात्र पर्व के दौरान दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हुआ. 23 सितंबर की शाम बीजापुर के एजुकेशन सिटी इलाके में एक भारी-भरकम हाइड्रा वाहन ने सड़क पर चल रहे आठ श्रद्धालुओं को कुचल दिया. इस घटना में 12वीं की छात्रा और नेशनल कराटे चैंपियन साक्षी नक्का की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. साक्षी नक्का अपने साथियों के साथ पैदल दंतेवाड़ा माता दर्शन के लिए जा रही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा हाइड्रा वाहन ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की गिरफ्त में आए ड्राइवर शंकर ने मीडिया के सामने कबूल किया कि उसने महुआ शराब पी रखी थी. उसने कहा कि वह जल्दबाजी में दोस्तों के साथ “अंडा-सब्जी खाने” जा रहा था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था.

साक्षी नक्का ज्ञानगुड़ी की रहने वाली थी और एकलव्य विद्यालय कन्या आश्रम में कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रही थी. कराटे खेल में उसने राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप जीती थी और बीजापुर की खेल प्रतिभाओं में गिनी जाती थी. लेकिन हादसे ने उसकी जिंदगी और सपनों को समय से पहले खत्म कर दिया. जांच में सामने आया कि हादसे में शामिल हाइड्रा वाहन (क्रमांक CG04 MB 1402) का इंश्योरेंस खत्म हो चुका था. यह वाहन रायपुर स्थित बाबा कंस्ट्रक्शन जनरल सप्लायर का है और याना एसोसिएट की पाइपलाइन परियोजना में उपयोग हो रहा था. ऐसे में वाहन मालिक और कंपनी की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है.

हादसे के बाद स्थानीय लोग और व्यापारी संघ प्रशासन पर भड़क उठे. उनका कहना है कि शहर में स्ट्रीट लाइटें और सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिससे चोरी और सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि हाइड्रा वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर और वाहन मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button