नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा: रीवा में टवेरा कार से कोरेक्स की तस्करी, 1.93 लाख की 1320 शीशी कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Smuggling Of Korex From Tavera Car In Rewa, 1320 Vials Of Cough Syrup Worth 1.93 Lakh Seized, One Arrested

रीवा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जवा थाना अंतर्गत इटौरी पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा

रीवा जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। यहां जवा पुलिस ने लाखों रुपए की कफ सिरप पकड़ी है। सूत्रों की मानें तो मुखबिर ने कोरेक्स तस्करी की सूचना दी। जिसके बाद जवा पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। इसी बीच इटौरी पुल के पास संदिग्ध टवेरा कार को आते देख पुलिस ने रोक लिया।

टवेरा वाहन की तलाशी में 1,93,560 रुपए की 1320 शीशी कोरेक्स मिली है। साथ ही एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल जवा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर कार को थाने में खड़ा कराया है। वहीं एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

ये है मामला
जवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजलि ने बताया कि 21 नवंबर की रात कार क्रमांक एमपी 17 टीए 2227 में लोड होकर कोरेक्स आ रही थी। इटौरी पुल के पास तुरंत घेराबंदी कर सफेद रंग की कार को पकड़ा गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अमित कुशवाहा उर्फ राजा पुत्र रामाश्रय कुशवाहा 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 बजरहा टोला सिरमौर बताया है।

यूपी से आ रही थी खेप
दावा है कि तस्कर यूपी के प्रयागराज से चोर रास्तों का उपयोग करते हुए रीवा की ओर खेप ला रहा था। पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। वाहन के अंदर रखे दो बोरी की तलाशी में 1.93 लाख की 1320 शीशी कफ सिरप जब्त हुई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button