नशे के खिलाफ अभियान: बोरियों में भर कर ले जाया जा रहा 30 किलो गांजा जब्त, बाइक सवार गिरफ्तार, दो फरार

[ad_1]
सतना43 मिनट पहले
नशे के खिलाफ चल रहे प्रदेश व्यापी अभियान के तहत लगातार छापामारी कर नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही सतना पुलिस ने 30 किलो ग्राम गांजा जब्त कर एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। जबकि कार सवार 2 आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना पुलिस ने बदखर बाइपास पुलिया के निकट घेराबंदी कर मुन्नीलाल साहू पिता छोटेलाल साहू 36 वर्ष निवासी पवइया थाना कोठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन बोरियों के अंदर पैकेट में बंद 30 किलोग्राम गांजा तथा एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल जब्त की गई है।
उसके दो अन्य साथी प्रभाकर कुशवाहा पिता रामविश्वास कुशवाहा 32 वर्ष निवासी पडुहार थाना सभापुर व पंकज सिंह पिता पृथ्वीराज सिंह निवासी कोठी फरार होने में कामयाब हो गए। टीआई डीपी सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रभाकर कुशवाहा नाम का शख्स सफेद रंग की कार से गांजा की खेप लेकर मटेहना की तरफ से बदखर बाईपास की तरफ जा रहा है।

ये खेप लेने के लिए मुन्नीलाल और पंकज सिंह बाइपास पुलिया के पास खड़े हैं। पुलिस ने दबिश दी तो प्रभाकर व पंकज कार में सवार हो कर भाग निकले। वे मुन्नीलाल को उसकी मोटर साइकिल और गांजा के पैकेटों से भरी बोरियों के साथ छोड़ गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुन्नीलाल को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक को जब्त कर लिया। आरोपी के कब्जे से साढ़े 17 हजार रुपए नगद भी मिले हैं जबकि जब्तशुदा गांजा की कीमत साढ़े 6 लाख के आसपास आंकी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले में शराब,गांजा,नशीली सिरप तथा अन्य नशीले पदार्थो के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। गुरुवार को अवैध शराब के कारोबार के सिलसिले में 87 प्रकरण दर्ज कर 90 लोगों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से 1 लाख 55 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।
Source link