Chhattisgarh

Raipur Crime : मस्जिद के सामने से चुराई स्कूटर, गिरफ्तार…

रायपुर 07 मई  रायपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 18 अप्रैल को सदानी चौक स्थित बोहरा मस्जिद के सामने से स्कूटर चुरा ली थी। शिकायत के बाद पतासाजी करते हुए पुलिस ने आरोपी कपिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से स्कूटर बरामद कर ली गई है।

दरअसल बैजनाथ पारा निवासी मुर्तजा हुसैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अप्रैल को वह अपनी प्लेजर क्र. सी जी 04 के जेड 0752 में नमाज पढ़ने सदानी चौक स्थित बोहरा मस्जिद गया था। अपनी स्कूटर को महाराणा प्रताप स्कूल की गली में खड़ी कर नमाज पढने बोहरा मस्जिद के अंदर गया। जब बाहर आया तो उसकी स्कूटर गायब थी। अज्ञात आरोपी की विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 199/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की टीम ने पतासाजी करते हुए दुर्ग अम्लेश्वर निवासी कपिल तिवारी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की। उसने स्कूटर चोरी की उक्त घटना को स्वीकार किया। आरोपी कपिल तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 स्कूटर प्लेजर क्रमांक सी जी 04 के जेड 0752 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
कपिल तिवारी पिता स्व.नीलकमल तिवारी उम्र 19 साल निवासी पटेल किराना स्टोर के पास दुर्ग नगर थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग।

Related Articles

Back to top button