Chhattisgarh

नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

जांजगीर, 26 जून । नरियरा-शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक बालक नरियरा के शाला परिसर में किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सरपंच ग्राम पंचायत नरियरा श्रीमती संतोषी गोंड के मुख्यअतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाया और मुंह मीठा किया।

गणवेश,पुस्तक प्रदान कर स्वागत प्रवेश कराया गया। समाज सेवी हर्ष वर्धन सिंह ने “स्कुल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर” के वाक्यों से सम्बोधित करते हुये छात्रों को नियमित विद्यालय आने और शिक्षकों को नियमित रूप से पढ़ाने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बात कही। शाला के प्रधानपाठक ने नियमित स्कूलआने वाले बच्चो एवं उनके पालको को विद्यालय स्तर से पुरस्कृत करने की बात कही। बालक प्राथमिक शाला पहली कक्षा में नवप्रवेशी छात्रों का लक्ष्य 30 रखा गया है जिसमें से 04 बच्चो को प्रवेश कराया गया।
उक्त अवसर पर शाला के समस्त स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button