Chhattisgarh

नवाडीह हत्याकांड: पुलिस को ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद, SP सिद्धार्थ तिवारी ने कहा – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

कोरबा, 23 अगस्त 2025: नवाडीह हत्याकांड में पुलिस की सफलता के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पिछले साल फरवरी माह में थाना करतला क्षेत्र के ग्राम नवाडीह में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। प्रकरण में कोरबा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मामले की विवेचना कर न्यायालय में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। न्यायालय ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

आज पीड़ित परिवार एवं ग्राम नवाडीह के ग्रामीणों की ओर से एक विशेष धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार ने मिलकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया। उपस्थित ग्रामवासियों ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तत्परता और निष्पक्ष कार्यवाही से क्षेत्र में कानून पर जनता का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि कोरबा पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता और पुलिस मिलकर ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपने–अपने ग्राम एवं नगर के प्रमुख चौक–चौराहों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएँ, ताकि अपराध और संदिग्ध गतिविधियों पर और अधिक प्रभावी निगरानी रखी जा सके।

Related Articles

Back to top button