Chhattisgarh

नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए रामकुमार पटेल

खरसिया,16अक्टूबर। राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से रामकुमार पटेल सम्मानित हुए हैं। रायपुर में प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के हाथों यह सम्मान प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय नवाचार शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शिक्षा समिट शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें खरसिया विकासखंड को पटेलजी की उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षा के तहत  सम्मान प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय होगा कि राष्ट्रीय नवाचार शिक्षा रत्न के लिए पूरे भारतवर्ष से 270 शिक्षकों का चयन हुआ है।

गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ से ही 135 शिक्षकों का चयन हुआ है। वहीं खरसिया विकासखंड से एकमात्र शिक्षक प्रधान पाठक जैमुरा रामकुमार पटेल नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए हैं।खरसिया को गौरवान्वित करने वाले इन पलों में विकासखंड शिक्षाधिकारी एनएल पटेल एवं बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने पटेल जी को बधाई दी है।


Related Articles

Back to top button