नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह ने गांव-गांव पहुंचकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह (गौरव) ने पदभार ग्रहण करने के बाद नवागढ़ ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए हरसंभव पहल करने का भरोसा दिलाया।
अपने जनसंपर्क अभियान के तहत योगेन्द्र प्रताप सिंह (गौरव) ने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेमरा, अवरीद, बुडेना एवं जगमहंत का भ्रमण किया। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया और स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी मुद्दों को प्रमुखता से रखा।
ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आमजन की आवाज रही है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांवों की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए सीधे ग्रामीणों के बीच पहुंचना आवश्यक है, ताकि जमीनी स्तर की समस्याओं को संगठन और शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके।
उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा और समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।










