रतलाम में दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम: दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम में लोगो ने बताई समस्याएं ,जनप्रतिनिधियों ने दिया निराकरण का भरोसा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- People Told Problems In Dainik Bhaskar’s Program, Public Representatives Gave Assurance Of Redressal
रतलाम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम शहर के आमजन की समस्याओ और मुद्दों के समाधान के लिए दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम के दूसरे चरण में वार्ड क्रमांक 1 से 6 और वार्ड 13 के लोगो ने अपनी समस्याओ और मुद्दों पर संवाद सीधे जनप्रतिनिधियों से संवाद किया । इस कार्यक्रम में संबंधित वार्डो के पार्षद शामिल हुए जिन्होंने आमलोगों की समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिलाया। दैनिक भास्कर के इस कार्यक्रम की आम लोगो और जनप्रतिनिधियों ने तारीफ़ की और कहा के इस तरह के संवाद का कार्यक्रम निश्चित समयांतराल पर होते रहना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में आम लोगो ने सफाई व्यवस्था ,दूषित पानी ,प्रतिदिन जल वितरण ,ट्रेफिक और अविकसित कॉलोनियों की मुलभुत सुविधाओं के मुद्दे उठाये है । जिस पर जनप्रतिनिधियों ने लोगो को भरोसा दिलवाया की नगर निगम द्वारा इन समस्याओं का निराकरण जल्दी ही करवाएगा।
Source link