नववर्ष से पहले कोरबा पुलिस की सख्त कार्रवाई, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा, 7 दिनों में 79 वाहनों पर चालान

कोरबा। नववर्ष के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा को लेकर कोरबा पुलिस ने जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। यह अभियान 22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में संचालित किया गया, जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई।
अभियान के दौरान चेकपोस्ट एवं मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से वाहनों की जांच की गई। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कुल 79 वाहन चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर जिले में नाइट पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और नागरिक सुरक्षित वातावरण में आवागमन कर सकें।
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें। साथ ही तेज रफ्तार, लापरवाही एवं खतरनाक ड्राइविंग से बचें।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोरबा पुलिस सतत निगरानी एवं प्रवर्तन कार्य में जुटी हुई है।




