नशे के खिलाफ अभियान: 18 आरोपियों पर कार्रवाई कर जब्त की 157 लीटर अवैध शराब

[ad_1]
बड़वानी12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने व जड़ से मिटाने निपटाने के लिए पुलिस ने जिले के अलग-अगल थानों में 18 प्रकरण दर्ज किए। जिसमें एक प्रकरण धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का है। कार्रवाई में 18 आरोपियों पर कार्रवाई कर 157.95 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमती 23508 रुपए जब्त किया। नशे में वाहन चलाने वाले 1 चालक पर कार्रवाई की। अवैध शराब पीने/पिलाने वाले 69 स्थानों की जांच की। किसी के पास नशे के संबंध में कोई जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम बड़वानी के मोबाइल नंबर 7049101016 व 100 नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा ताकि प्राप्त सूचना पर कार्रवाई की जा सके। सही सूचना देने वाले को कार्रवाई के बाद एसपी सम्मानित करेंगे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us