नवरात्र पर्व कल से: शीश महल में खंडवा की मातारानी व होंगे दक्षिणेश्वरी महाकाली के दर्शन

[ad_1]
खंडवा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

माता चौक पर पंडाल में प्रवेश करते ही शिव तांडव की झांकी नजर आएगी।
शहर में नवरात्र उत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। सोमवार से उत्सव शुरू होगा। शहर में भव्य पंडाल और स्थायी झांकियां सजाई जा रही हैं। आयोजकों के मुताबिक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, रविवार दोपहर तक तैयारियां पूरी हो जाएगी। कोरोना के दो साल बाद इस बार कोई प्रतिबंध नहीं होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। शहर में 5 से अधिक स्थानों पर बड़े पंडाल तो कॉलोनियों में भी मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। प्रमुख रूप से सियाराम चौक, माता चौक, इंदिरा चौक, जवाहरगंज, चंपानगर रामेश्वर, बोरगांवकर गली रामेश्वर रोड क्षेत्र में पंडाल बनाकर झांकियां सजाई जा रही है। जेपीबी क्लब के योगेश सैनी व सुभाष सैनी ने बताया माता चाैक पर शीश महल में खंडवा की महारानी आशीर्वाद देते हुए सौम्य रूप में नजर आएगी। पंडाल के बाहर झांकी में भाेलेनाथ का तांडव नृत्य और अंदर भक्त प्रहलाद भगवान विष्णु की भक्ति करते दिखाई देंगे। इसी तरह सियाराम चौक पर महारानी महामाया दक्षिणेश्वरी मां काली के स्वरूप में दिखाई देंगी। झांकी में रामायण काल के दृश्य नजर आएंगे।
भगवान विभिन्न स्वरूपों में आशीर्वाद देते दिखेेंगे। समिति के पिंटू दरबार ने बताया प्रतिमा बनकर तैयार हो चुकी है। सुबह शृंगार के साथ पंडाल की सजावट का काम पूरा हो जाएगा। इस बार बोरगांवकर गली जवाहरगंज में भगवती महामाई का दरबार में 25 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा विराजित की जाएगी। इसके अलावा मटरूमल बगीचा और चंपानगर में भी सौम्य रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
Source link