नवरात्रि पर माता टेकरी पर उमड़ी भीड़: षष्ठी और सप्तमी पर चार लाख भक्तों ने किए दर्शन

[ad_1]
देवास8 घंटे पहले
देवास। नवरात्रि में माता टेकरी पर दूर-दूर से माता के भक्त माता चामुण्डा व माता तुलजा भवानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। माता टेकरी पर दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब सा उमड़ रहा है। दरअसल नवरात्रि की शुुरुआत होते ही शहर सहित आसपास के लोग माता की भक्ति में रम गए हैं। शहर में हर तरफ सुबह से शाम तक जय माता दी की गूंज सुनाई दे रही है। विभिन्न सार्वजनिक पंडालों में आयोजकों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नवरात्रि के सातवें दिन रविवार को अवकाश होने से सुबह से माता चामुण्डा व तुलजा भवानी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचे। शनिवार को भी देर रात को बड़ी संख्या में भक्त माता टेकरी पर पहुंचे थे जिससे रपट मार्ग व सीढ़ी मार्ग पर भक्तों की कतारे लगती रही। शनिवार और रविवार दो दिनों में माता टेकरी पर करीब 4 लाख श्रद्धालु भक्तों ने माता के दर्शन किए।
चामुण्डा टेकरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। बीती रात करीब 11 बजे माता के भक्तों की भीड़ टेकरी पर अचानक बढ़ गई। भक्तों को जिगजैग से होते हुए दर्शन के लिए जाने दिया। अष्टमी होने पर कल भी माता टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त माता रानी के दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुंचेंगे ।
Source link