नवरात्रि के महापर्व मे विधायक अनुज ने क्षेत्र को दिया 01 करोड़ 94 लाख रुपए के विकास कार्यो की बड़ी सौग़ात

0 इन विकास कार्यों से समृद्ध और सशक्त ग्राम बनाने के हमारे संकल्पों को गति मिलेगी-अनुज शर्मा
रायपुर, 29 सितम्बर । आज धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने अपने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो की नीव रखी जिसमे विधानसभा के राजधानी स्थित जोरा में हॉट बाजार निर्माण कार्य लागत राशि – 154.48 लाख रु व ग्राम सिलतरा के सी सी रोड निर्माण कार्य एवं सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि – 20 लाख व ग्राम गोढ़ी के सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि – 20 लाख रु। उक्त सभी कार्यो का भूमिपूजन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ| इस अवसर पर जनसुविधाओं के विस्तार हेतु विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का क्षेत्रवासियों के साथ विधायक ने विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार उसके विकास से होकर गुजरता है। हमारा यही प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास कर वहां अधोसंरचना निर्माण से गांव की प्रगति और जनता का सशक्तिकरण सुनिश्चित हो। यह विकास कार्य ही समृद्ध धरसींवा के संकल्प को सिद्धी की ओर अग्रसर कर रहें हैं, साथ ही आर्थिक प्रगति भी सुनिश्चित हो रही है। इन विकास कार्यों से समृद्ध और सशक्त ग्राम बनाने के हमारे संकल्पों को गति मिलेगी। जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना एवं गाँव को विकसित और धरसींवा विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाना ही हमारा लक्ष्य है। हमारी विष्णु देव साय जी कि सरकार ग्रामों के विकास में कोई कमी होने नही दे रही है और आगे भी गावों को विकास कार्यो की सौगाते मिलती रहेगी।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहें।