2 पक्षों में लाठी-डंडे चले, VIDEO वायरल: कांकर में गरबा करने बाहर से लड़कियां बुलाने पर आरती के दौरान मारपीट हुई

[ad_1]

आगर मालवा14 मिनट पहले

आगर मालवा जिला मुख्यालय के पास कांकर गांव में रविवार सुबह दबंगों और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच गरबा करने के लिए बाहर से लड़कियां बुलाने की बात को लेकर सुबह आरती के दौरान जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा गांव में पांडाल लगाकर दुर्गा माता की प्रतिमा बैठाई गई है। यहां रात में बाहर से गरबा करने के लिए दो लड़कियों को बुलाया गया था।

दबंगों का कहना है कि वहां फूहड़ नृत्य किया गया था, इसी को लेकर बातचीत की जा रही थी, जो विवाद बढ़ने पर मारपीट में तब्दील हो गई, वहीं अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि दबंगो ने माता स्थापना और गरबा में आवाज अधिक होने को लेकर उनसे साथ मारपीट की गई, दबंगो की ओर से तुफान सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया 30 साल निवासी ग्राम कांकर की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के रामेश्वर पिता रोडा, जगदीश पिता बापूलाल, प्रकाश पिता अमरा, सुजान पिता भग्गा और राधेश्याम पिता चंदरलाल निवासीगण ग्राम कांकर के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है, वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

घटना में एक पक्ष के तूफान सिंह, श्यामसिंह पिता जोरावर सिंह, मानसिंह पिता भूवान सिंह, बालक बाई पति नारायण सिंह घायल हुए, वहीं दूसरे पक्ष से सुजान पिता भागीरथ, जगदीश पिता बगदु, प्रभू पिता चंदरलाल, रम्बाबाई पति मोहन और जगदीश पिता बापू घायल हुए है। मामले में एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि गरबा करने के लिए लड़कियों को बुलाने की बात पर विवाद हुआ है, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button