नवरात्रि के अंतिम दिन देर रात तक गरबे की धूम: तस्वीरों में देखिए, देर रात तक चला मां की आराधना का उत्सव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • See The Pictures And Videos Of Ratlam’s Garba, The Celebration Of Mother’s Worship Lasted Till Late Night

रतलाम20 मिनट पहले

रतलाम में नवरात्रि के अंतिम दिन देर रात तक गरबो की धूम रही। जहां अलग-अलग गरबा पंडालों में नवमी के दिन विशेष सजावट के साथ मां की आराधना और गरबा का आयोजन किया गया है। रतलाम के प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर परिसर में नवमी के मौके पर गरबा करने के लिए महिलाओं और बालिकाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्रि के अंतिम दिन सैकड़ों आराधिकाओ ने माता के प्रांगण में गरबा का कर कालिका माता की स्तुति की है। कालिका माता मंदिर परिसर और झाली तालाब के विहंगम दृश्य को ड्रोन कैमरा से फिल्माया गया। जिसमें मां कालिका माता मंदिर और झाली तालाब की भव्य सुंदरता अलग ही दिखाई पड़ रही है ।

रतलाम में गरबा पंडालों को विशेष लाइटिंग और फूलों की रंगोली से सजाया गया

रतलाम में गरबा पंडालों को विशेष लाइटिंग और फूलों की रंगोली से सजाया गया

नवरात्रि पर्व के अंतिम दिन रतलाम में गरबा पंडालों को विशेष लाइटिंग और फूलों की रंगोली से सजाया गया । गरबा पंडालों में कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। वहीं, गरबा पंडालों में नवरात्रि के अंतिम दिन गरबा करने के लिए हजारों युवतियों और महिलाएं पहुंची है। जिन्होंने देर रात तक गरबा कर 9 दिनों की मां की आराधना पूरी की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button