Chhattisgarh

नवरात्रि एवं दशहरा त्योहारों के मद्देनजर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा शांति समिति की बैठक की गई


जांजगीर-चांपा, 04 अक्टूबर । नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के मद्देनजर शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को शांति समिति की बैठक आहुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा बैठक आयोजित किया गया जिसमें दुर्गा समिति एवं दशहरा समिति एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। जिनसे चर्चा कर दुर्गा पंडाल के आसपास प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहें साथ ही किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था होनी चाहिये।

दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी के आसपास दुर्गा विसर्जन के समय गोताखोरों की व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बची जा सके। साथ ही प्रतिमाओं एवं पूजन सामग्री को विसर्जन कुण्ड में विसर्जित करने हेतु समझाईश दी गई। जिससे पर्व के दौरान गरिमामय, शांति व सौहार्दपूर्ण स्थिति बनी रहें।


दशहरा पर्व के अवसर पर रेल्वे स्टेशन के आसपास रावण दहन करने के समय पर्याप्त प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिये एवं आगजनी से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button