नवनिर्वाचित सरपंचों और सचिवों का जिला स्तरीय सम्मेलन: जिला पंचायत सीईओ ने कहा- नल जल योजना का काम पूरा होने के बाद घर-घर पहुंचे पानी

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में आज नव निर्वाचित सरपंचों और सचिवों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें शासन की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नल जल योजना को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें नल जल योजना को लेकर आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई।
जिले के कई ग्रामीण इलाकों में नल जल योजना का काम शुरू ही नहीं हो पाया। इन्हीं सब को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला में नवनिर्वाचित सरपंचों, सचिव, विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही जिला पंचायत अधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना का काम पूरा होने के बाद घर-घर पानी पहुंचना चाहिए, इसके बाद खुदी हुई सड़कों को सुधारा जाए। अगर सड़क खुदी होंगी तो ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने हर घर तक साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने के लिए 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पानी की बचत करके ग्रामीण इलाकों में नल के जरिए स्वच्छ जल पहुंचाना है।

Source link