नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व 25 वार्ड पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, उपाध्यक्ष पद के लिए रस्साकसी जारी

जांजगीर, 09 मार्च । जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी 25 वार्ड के पार्षदो ने जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित ऑडिटोरियम भवन में पद व गोपनीयता की शपथ ली जिले के सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा गढ़ेवाल व सभी पार्षदों ने शहर विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही ।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बीजेपी जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े, इंजी. रवि पांडे,अमर सुल्तानिया,प्रशांत सिंह ठाकुर,चुन्नीलाल साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।